मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान ने अपने एक दशक लंबे फिल्मी सफर में कई प्रयोग किए हैं. उनका कहना है कि वह जोखिम उठाने में यकीन रखते हैं जो कई बार काम करता है और कई बार नाकाम रहता है, लेकिन उनकी कोशिश कभी अपने लिए सुरक्षित स्थिति हासिल करने की नहीं रही.
खान ने पीटीआई भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य पैसा कमाना और सुरक्षित होना नहीं था. सुरक्षित फिल्में बनाना और कामयाब होने से जिदंगी निरस हो जाती है. मेरा यकीन जोखिम लेने में है. कुछ फिल्में कामयाब होती हैं और कुछ नहीं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं ये समझ लूं कि ये मेरे लिए अच्छा है तो सफर मेरे लिए खत्म. मुझे उम्मीद है कि अपने करियर के अंत तक मैं खुद को खोजने की कोशिश कर रहा हूं और देख सकता हूं कि मुझे क्या रोमांचित करता है और क्या अलग अलग चीजें मैं कर सकता हूं. मेरी इच्छा कभी भी एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की नहीं रही.’’
Video: अमेरिकन शो पर निक जोनास ने समझाया रोका सेरेमनी का मतलब, ऑडियंस में थीं प्रियंका
खान ने ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी एक के बाद एक दो हिट फिल्में दी हैं लेकिन उनकी पिछली दो फिल्में ‘फैंटम’ और ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. बावजूद इसके खान ने जोखिम लेने का इरादा नहीं छोड़ा है.
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘बजरंगी भाईजान’ छोटे अभिनेता के साथ भी अच्छा कर सकती थी लेकिन फिल्म में सलमान खान के होने से यह ज्यादा लोगों तक पहुंची.’’
निर्देशक की अगली फिल्म ‘83’ है जो भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विश्व कप जीतने पर आधारित है. इस फिल्म में रनवीर सिंह मुख्य भूमिका में है.
Video: अभिनेत्री राधिका आप्टे के साथ खौफनाक महल के रहस्यों की सबसे बड़ी पड़ताल